क्लस्टर यूथ मोबाइलाइजेशन शिविर आयोजित
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। क्लस्टर यूथ मोबाइलाइजेशन शिविर आयोजितक्लस्टर यूथ मोबाइलाइजेशन शिविर आयोजितक्लस्टर यूथ मोबाइलाइजेशन शिविर आयोजितक्लस्टर यूथ मोबाइल

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट-कोरदाहा गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत क्लस्टर यूथ मोबाइलाइजेशन शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेएसएलपीएस के जिला कोर्डिनेटर फैजूर रहमान व बीपीएम मुरारी मोहन दास के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। जिसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर नियमित वेतन आधारित रोजगार से जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है।
साथ ही कार्यक्रम में सुयोग्य नवयुवती एवं नवयुवकों को कौशल से संबंधित विभिन्न विषयों में मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कहा कि सरकार युवक व युवतियों को प्रशिक्षण के दौरान उसके ठहरने, भोजन,पाठ्य पुस्तक सामग्री, एक बर्ष का प्रधानमंत्री बीमा योजना मुफ्त कराती है। कार्यक्रम का मंच संचालन संकुल समन्वयक जयकांत प्रसाद यादव के द्वारा किया गया एवं मुख्य रूप से प्रखंड लेखापाल दीपक कुमार झा, सीएलएफ अध्यक्ष संजू देवी, सचिव ममता देवी, पीआरपी पवन कुमार साहा, बॉबी खातून, जेआरपी रूबी देवी एवम प्रेमलता देवी, गुड्डी देवी सहित समूह से जुड़ी कई महिलाएं मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।