Sido Kanhu Murmu University Staff on Strike for Seventh Pay Scale and ACP Demands पिछले एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं शिक्षकेतर कर्मी, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSido Kanhu Murmu University Staff on Strike for Seventh Pay Scale and ACP Demands

पिछले एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं शिक्षकेतर कर्मी

दुमका, प्रतिनिधि।पिछले एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं शिक्षकेतर कर्मीपिछले एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं शिक्षकेतर कर्मीपिछ

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 29 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
पिछले एक माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं शिक्षकेतर कर्मी

दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में सातवें वेतनमान, एसीपी व एमएसीपी की भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकेतर कर्मी पिछले एक महीने से लगातार तालाबंदी सह हड़ताल पर हैं। विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज में कार्य बाधित हो रहा है और शैक्षणिक गतिविधियां भी रुकी हुई हैं। छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतें आ रही है। साथ ही परीक्षा से संबंधित जो मूल प्रमाण पत्र निर्गत करने का काम है वह भी ठप है। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के सचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा की विश्वविद्यालय ने दिवाली एवं छठ जैसे त्यौहार पर वेतन की कटौती कर ली गई और उन्हें नवंबर एवं दिसंबर माह के वेतन से वंचित कर दिया गया।

नेतलाल मिर्धा ने कहा कि अब कर्मचारी वार्ता एवं आश्वासन के भरोसे नहीं रहेंगे। कहा कि लगभग 781 सृजित पदों के विरुद्ध आज सिर्फ 181 कर्मचारी कार्यरत है। बाकी सेवा मुक्त हो गए हैं। कहा कि आज राज्य के कई विश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का भुगतान किया जा रहा है, पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय एकमात्र विश्वविद्यालय है। जहां पर तो सातवां वेतन के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।