Sido Kanhu Murmu University Announces 386 PhD Seats for 2025-26 Without Entrance Exam विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए की अधिसूचना जारी, 386 सीटों पर होगा नामांकन, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSido Kanhu Murmu University Announces 386 PhD Seats for 2025-26 Without Entrance Exam

विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए की अधिसूचना जारी, 386 सीटों पर होगा नामांकन

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीएच.डी. नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष कुल 386 सीटें विभिन्न विषयों में उपलब्ध हैं। राजभवन के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा आयोजित न करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 24 Aug 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए की अधिसूचना जारी, 386 सीटों पर होगा नामांकन

दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीएच.डी. नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने कुल 386 सीटों के लिए विभिन्न विषयों में नामांकन की घोषणा की है। राजभवन के निर्देश पर इस बार विश्वविद्यालय ने पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया है। केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने यूजीसी-नेट, जेआरएफ, नेट (पीएच.डी. श्रेणी), गेट या जेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। यहाँ बता दे कुछ दिन पूर्व ही राजभवन ने पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा पर रोक लगा दी थी। इस बार केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों तथा यूजीसी-नेट, जेआरएफ, नेट (पीएच.डी. श्रेणी), गेट या जेट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

विश्वविद्यालय ने चयन प्रक्रिया हेतु दो श्रेणियाँ बनाई हैं। प्रथम श्रेणी में विश्वविद्यालय के स्थायी शिक्षक, जेआरएफ तथा गेट उत्तीर्ण छात्र शामिल होंगे, जिनका चयन केवल 100 अंकों के साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। द्वितीय श्रेणी में यूजीसी-नेट, नेट (पीएच.डी. श्रेणी) तथा जेट उत्तीर्ण छात्रों को 70 प्रतिशत वेटेज पात्रता परीक्षा और 30 प्रतिशत वेटेज साक्षात्कार पर दिया जाएगा। छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा, जिसे छात्र स्पीड पोस्ट द्वारा विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं अथवा विश्वविद्यालय के ओएसडी (पीएच.डी.) कार्यालय में हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2000 तथा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 1000 निर्धारित है, जिसका भुगतान चालान अथवा डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ 25 अगस्त। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर। योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन अक्टूबर का दूसरा सप्ताह। साक्षात्कार की तिथि अक्टूबर का तीसरा सप्ताह। पीएच.डी. प्रवेश 2025-26 हेतु कुल 386 सीटें उपलब्ध हैं। विषयवार विवरण इस प्रकार है - बंगला में 20, बॉटनी में 25, केमेस्ट्री में 13, कॉमर्स में 1, अर्थशास्त्र में 25, अंग्रेज़ी में 29, हिन्दी में 31, इतिहास में 37, गणित में 8, दर्शनशास्त्र में 49, भौतिकी में 31, राजनीति विज्ञान में 41, मनोविज्ञान में 31, संस्कृत में 15, संथाली में 7, समाजशास्त्र में 6, उर्दू में 8 तथा जूलॉजी में 9 सीटें। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के कारण अनेक विषयों में कम सीटें निकली हैं। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के लिए 13 पद स्वीकृत हैं जिनमें से केवल 1 कार्यरत है, एसोसिएट प्रोफेसर के 55 पदों में से कोई कार्यरत नहीं है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के 809 पदों में से केवल 235 कार्यरत हैं। वर्तमान में लगभग 26 प्रतिशत स्थायी शिक्षक ही विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। इनमें से भी कई शिक्षकों के पास पीएच.डी. उपाधि नहीं है, इसलिए वे शोध निर्देशक बनने के योग्य नहीं हैं। नियम के अनुसार एक असिस्टेंट प्रोफेसर के अंतर्गत 4, एसोसिएट प्रोफेसर के अंतर्गत 6 तथा प्रोफेसर के अंतर्गत 8 शोधार्थी शोध कार्य कर सकते हैं। साथ ही यूजीसी की नई नियमावली के अनुसार अब वे प्रोफेसर शोधार्थियों का गाइड नहीं बन सकते जिनकी सेवानिवृत्ति में तीन वर्ष से कम समय शेष हो। इन्हीं कारणों से अनेक विषयों में सीटों की संख्या कम रही है। पीएच.डी. नामांकन के सम्बन्ध में अधिसूचना विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। छात्र अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। विवि की कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर ने पीआरओ दीपक कुमार के हवाले से कही कि लम्बे समय से यहाँ के छात्र-छात्राएँ पीएच.डी. प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरी नामांकन प्रक्रिया समयबद्ध एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय ने राजभवन के निर्देशों का पालन करते हुए पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा आयोजित न करने का निर्णय लिया है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।