ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकापूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सम्पन्न, धूमधाम से निकली विसर्जन यात्रा

पूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सम्पन्न, धूमधाम से निकली विसर्जन यात्रा

कलश विसर्जन की शोभायात्रा में श्रीराधा कृष्ण की युगल छवि, सीताराम लक्ष्मण, शिवपार्वती की मनोहारी झांकी के साथ 161 महिलाएं व सैकड़ों श्रद्धालु हुए...

पूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह सम्पन्न, धूमधाम से निकली विसर्जन यात्रा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 12 Nov 2022 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

जरमुंडी। जरमुंडी नीचे बाजार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ 161 महिलाओं सहित कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। श्री राधा-कृष्ण की युगल छवि, सीताराम लक्ष्मण और शिव-पार्वती की झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रही। मुख्य यजमान माणिक सेन,रूपा सेन व उप यजमान सनातन सेन, पूर्णिमा सेन सहित कथा व्यास संजयानंद महाराज इस भव्य कलश विसर्जन शोभायात्रा में सैकड़ों स्त्री पुरूषों के साथ शामिल हुए। भागवत कथा समापन पर कथा पंडाल से निकली यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए जरमुंडी बाजार के दानीनाथ मंदिर ठाकुरबाड़ी होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची और इसके बाद नीचे बाजार के राऊत बांध में 161 महिलाओं द्वारा कलश का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा जरमुंडी बाजार राधे- राधे के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। इस झांकी में राम, लक्ष्मण व सीता की भूमिका में अपर्णा चक्रवर्ती, श्रेया विश्वास एवं खुशी सेन तथा राधा-कृष्ण की युगल छवि में संचिता विश्वास व लभली कुंडू तथा शिव पार्वती की भूमिका में गुड़िया भंडारी नंदिनी सेन अन्य भूमिकाओं में अनुज और इंद्रजीत व गौरव ने भाग लिया। जबकि शोभायात्रा में मुख्य रूप से शंकर दत्ता, बादल गण, वार्ड पार्षद वीरेंद्र गण, पूरण चंद्र गण, समाजिक कार्यकर्ता कैलाश साह, उत्तम गण, रामकृष्ण दत्त, संजय दे, माधव दे, मोहन दे, निरंजन दे, इंद्रमोहन झा, सुधीर भुवानियां, किरण गण, राहुल दत्त, छक्कू गण, गोपाल पंडित, निरंजन मंडल सहित जरमुंडी व बासुकीनाथ के सैकड़ों धर्मावलंबी शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें