ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाखस्सी चोरी के आरोपी एक युवक को भेजा गया जेल

खस्सी चोरी के आरोपी एक युवक को भेजा गया जेल

खस्सी चोरी के आरोप में पुलिस ने राजेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि दूसरा आरोपी विजय पंजियारा का धनबाद में पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। वह भी पुलिस की हिरासत में ही इलाजरत है। अस्पताल से...

खस्सी चोरी के आरोपी एक युवक को भेजा गया जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 01 Jul 2019 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

खस्सी चोरी के आरोप में पुलिस ने राजेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि दूसरा आरोपी विजय पंजियारा का धनबाद में पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। वह भी पुलिस की हिरासत में ही इलाजरत है। अस्पताल से छुट्टी के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। दुमका मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी के मुताबिक विजय पंजियारा की स्थिति में काफी सुधार है और वह अब खतरे से बाहर है।

सुसनिया गांव से खस्सी चोरी कर भागने के आरोपी दोनों युवकों के साथ भीड़ द्वारा मारपीट की यह घटना शनिवार को दुमका प्रखंड क्षेत्र के कैराबनी गांव में हुई थी। इस मामले में रामगढ़ के सुसनिया गांव की सिलवंती देवी के बयान पर विजय पंजियारा और राजेश मंडल सिहत चार लोगों के विरुद्ध दुमका मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला का बयान है कि उसके दो खस्सी की चोरी कर चार युवक फरार हो गए थे। पीछा करने के दौरान एक बाइक सवार पकड़ा गया,जबकि दूसरे बाइक में सवार दो युवक भागने में सफल रहे। मुफस्सिल थाना प्रभारी एनके सिंह का कहना है कि खस्सी चोरी के आरोप में पिटाई करने वाली भीड़ में शामिल 100 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई पीड़ित राजेश मंडल के बयान पर की गई। बता दें कि खस्सी चोरी करने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने दोनों युवकों को कैराबनी गांव के पास पकड़कर जमकर पिटाई की। पिटाई से दोनों युवक घायल हो गए। उनमें विजय पंजियारा की हालत बिगड़ गई थी। सिर में चोट होने और दुमका में सिटी स्कैन की सुविधा न होने के कारण उसी पीएमसीएस धनबाद रेफर कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें