School Rally in Maslia Promotes Enrollment and Education for All स्कूल रूअर कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने निकली रैली , Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSchool Rally in Maslia Promotes Enrollment and Education for All

स्कूल रूअर कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने निकली रैली

मसलिया के राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय में स्कूल रूअर कार्यक्रम 2025 के तहत एक रैली निकाली गई। रैली में बच्चों ने नारे लगाए और सभी बच्चों के नामांकन के लिए जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखा। रैली के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 8 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल रूअर कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने निकली रैली

मसलिया, प्रतिनिधि। मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय मसलिया में स्कूल रूअर कार्यक्रम 2025 के तहत बुधवार को एक रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व सहायक शिक्षक वरुण घाटी कर रहे थे। यह रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर मसलिया बाजार होते हुए कन्या मध्य विद्यालय होकर वापस लौट गई। रैली में बच्चे तख्ती में लिखकर तथा स्लोगन देते हुए पढ़ी लिखी है जो नारी,घर -घर की है उजियारी। हिन्दू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई मिलकर करें सभी पढ़ाई। एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा । मसलिया का भ्रमण किया। इस संबंध में शिक्षक वरुण घाटी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पांच आयु वर्ग के बच्चे निकटतम प्राथमिक विद्यालय में, तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे निकटतम मध्य विद्यालय में नामांकन तथा छीजत बच्चों का पुनः नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई।

इसके पश्चात नव नामांकित बच्चों के साथ सभी स्कूली बच्चों के लिए विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की गई थी। मध्याह्न भोजन में कई तरह के विशेष पकवान बनने से बच्चे काफी खुश दिखाई दे रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।