Sand Mafia Operates Freely in Masliya Region Local Administration Overlooks Illegal Activities सड़कों में बेखौफ हो दौड़ रहा बालू लदा ट्रैक्टर, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSand Mafia Operates Freely in Masliya Region Local Administration Overlooks Illegal Activities

सड़कों में बेखौफ हो दौड़ रहा बालू लदा ट्रैक्टर

मसलिया अंचल क्षेत्र में बालू लदा ट्रैक्टर बेखौफ होकर सड़कों पर परिचलन कर रहे हैं। फतेहपुर के सीला नदी के घाटों से प्रतिदिन बालू उठाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति के बावजूद, माफियाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 25 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों में बेखौफ हो दौड़ रहा बालू लदा ट्रैक्टर

दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया अंचल क्षेत्र के सड़को में बेखौफ होकर परिचलन कर रही बालू लदा ट्रैक्टर। जानकारी के अनुसार अंचल क्षेत्र के पश्चिमी भाग के सीमावर्ती क्षेत्र फतेहपुर के सीला नदी के बनगड़ी, कुरुवा आदि घाटों से दर्जनों की सांख्य में प्रतेक दिन ट्रक्टरों से बालू उठाव कर बेखौफ होकर दिन के उजाले में परिचालन करते हुए अपने गंतव्य स्थानों तक पहुच रहे हैं। ऐसा नही है कि जिन सड़को से होकर बालू लदा ट्रैक्टर परिचालन करते हैं उन सड़कों पर अंचल प्रसाशन व मसलिया पुलिस की वाहन गुजराती नहीं है। ग्रामीण व बुद्धिजीवियों के माने तो जिस प्रकार से नदी घाटों से बालू उठाव करने से नदी का अस्तित्व खत्म होते जा रही है।

इसके बाबजूद इन माफियाओं पर किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।