RPF Seizes 27 5 Lakh Rupees from Youth on Kaviguru Express Train कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार युवक से 27 लाख बरामद, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsRPF Seizes 27 5 Lakh Rupees from Youth on Kaviguru Express Train

कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार युवक से 27 लाख बरामद

दुमका में कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ ने एक युवक के पास से 27 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए। युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक कोलकाता जा रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 31 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on
कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार युवक से 27 लाख बरामद

दुमका। कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक युवक के पास से आरपीएफ की एक टीम ने 27 लाख 50 हजार रुपए से भरे बैग को जब्त किया है। इस मामले में आरपीएफ की टीम ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई भागलपुर डिवीजन के आरपीएफ की टीम ने दुमका के बरापलासी स्टेशन के पास की है। जानकारी के अनुसार आरपीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अपने बैग में 27 लाख 50 हजार रुपए लेकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता की ओर जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने पूरी ट्रेन में जांच अभियान चलाया और उक्त युवक के बैग की जब जांच की गई तो बैग से 27 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुआ। आरपीएफ की टीम ने जब्त किए गए रुपए को दुमका के आरपीएफ थाना में रख दिया है। बताया जाता है कि उक्त रुपए हंसडीहा के किसी व्यवसायी की है और वह रुपए को लेकर कोलकाता जा रहा था। उक्त व्यवसायी के पास रुपए से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं है। आरपीएफ के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रूपये की जांच की जा रही है। जब्त किए गए रुपए से संबंधित वैध कागजतों को दिखाने पर रूपए को दे दिए जाएंगे। प्रभारी ने बताया कि इस मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। पदाधिकारियों के निर्देशानुसार ही कोई कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से सुबह 8.20 में कोलकाता के लिए खुलती है। उक्त व्यवसायी हंसडीहा रेलवे स्टेशन में कोलकाता जाने के लिए सवार हुए थे। आरपीएफ की टीम ने दुमका-भागलपुर के बीच बारापलासी रेलवे स्टेशन के पास से रुपए को जब्त कर लिया। इधर,व्यवसायियों के अनुसार टैक्स से बचने के लिए बैग में रुपए लेकर वे लोग मार्केटिंग करने कोलकाता जा रहे थे।

नवम्बर माह में जब्त किए गए 40.90 लाख आरपीएफ जवानों के लिए बनी गले की हड्डी

दुमका के रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने में रखे गए है 40.90 लाख रूपया,सुरक्षा में चार जवान तैनात

बता दें कि इससे पहले भी 16 नवम्बर की शाम में रेलवे के अधिकारियों ने 40.90 लाख रुपए को जब्त किया था। इस मामले में भी दो व्यवसायी को हिरासत में लिया गया था। बाद में दोनों को पीआर बॉंड में छोड़ दिया गया था। इस कार्रवाई में हावड़ा डिवीजन के अधिकारी,आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के अलावे इनटैक्स विभाग के भी अधिकारी शामिल थे। रुपए की गिनती के लिए एक कैश मशीन को मंगवाया गया था। देर रात तक रुपए की गिनती हुई थी। सभी कागजात तैयार कर अधिकारियों ने रुपए को दुमका के आरपीएफ थाने में रख दिया है। डेढ़ माह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी रुपए को आरपीएफ थाने से नहीं ले जाया गया है और न ही व्यवसायियों ने कोई वैध कागजातों को प्रस्तुत किया है। ऐसे में उक्त रुपया आरपीएफ जवानों के लिए गले की हड्डी बन गयी है। रुपए की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आरपीएफ के चार जवानों की तैनाती की गई है। चारों जवान शिफ्ट के अनुसार रुपए की सुरक्षा में जुटे हुए है। आरपीएफ जवानों का कहना है कि उक्त रुपए को यहां से दूसरे जगहों पर शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए था,पर ऐसा नहीं किया गया है। दुमका रेलवे स्टेशन रात होने के साथ ही सन्नाटा पसर जाता है। ऐसे में रुपए को थाना में रखा असुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।