Robbers Shoot Jewelry Merchant in Masliya Escape with Valuables ज्वेलर्स व्यवसायी पर फायरिंग कर जेवरात की छिनतई, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsRobbers Shoot Jewelry Merchant in Masliya Escape with Valuables

ज्वेलर्स व्यवसायी पर फायरिंग कर जेवरात की छिनतई

मसलिया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने सोनार संजय राणा के साथ गोलीबारी कर छिनतई की। संजय ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मारी और सोने-चांदी के गहने और पैसे लूटकर भाग गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 29 Dec 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on
ज्वेलर्स व्यवसायी पर फायरिंग कर जेवरात की छिनतई

मसलिया। मसलिया थाना क्षेत्र मोहुलबोना डंगाल में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी द्वारा एक सोनार के साथ गोलीबारी कर छिनतई करने की मामला सामने में आया है। इस संबंध में मसलिया थाना के एस आई उमेश कुमार सिंकू ने बताया कि थाना क्षेत्र पहरुडीह गांव संजय राणा उम्र करीब 26 वर्ष आश्रम मोड़ में सोना चांदी दुकान करता है। रोजाना की तरह शनिवार शाम को अपना दुकान को बंद कर अपना बाइक से घर जा रहा था। इसी क्रम में मोहुलबोना डंगाल के पास खाली जगह देखकर अपराधियों ने संजय राणा के साथ छिनतई करने लगा। संजय राणा द्वारा विरोध करने पर पिस्तौल निकालकर संजय राणा पर गोली चला दिया। जिससे संजय राणा को कमर में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। साथ ही अपराधियों द्वारा संजय राणा के पास मौजूद सोना एवं चांदी की आभूषण सहित रुपया छीनकर दलाही की और भाग खड़ा हुआ। इधर संजय राणा के द्वारा हो हल्ला किए जाने पर ग्रामीणों ने पहुँचा। साथ ही संजय राणा के इलाज हेतु दुमका ले गया। वही थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए चारो तरह नाकाबंदी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।