बीडीओ ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की
रानेश्वर के प्रखंड मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने विभिन्न आवास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में पीएम आवास, अम्बेडकर आवास योजना और अन्य योजनाओं के अंतर्गत पेंडिंग...
रानेश्वर। प्रखंड मुख्यालय के सभाभवन में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। वैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास, जेएसएलपीएस योजना, जनमन योजना, विरसा आवास योजना, मनरेगा, अम्बेडकर आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान 24-25 के पेंडिंग पीएम आवास को लेकर तालड़ंगल,दक्षिणजोल,धानभाष ,पथरा,बांसकुली एवं सुखजोड़ा पंचायत के पंचायत सचिव को निर्देश दी ही कि 2 दिनों के अंदर शत प्रतिशत निबंधन कर प्रखंड कार्यालय को सौंपने की सख्त निर्देश दी गई। साथ ही पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश पंचायत सचिव को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।