Residents of Badadumaria Village Face Power Outage Amidst Heatwave दो दिनों से बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsResidents of Badadumaria Village Face Power Outage Amidst Heatwave

दो दिनों से बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान

मसलिया प्रखंड के बाड़ाडूमरिया पंचायत के बाड़ाडूमरिया गांव में पिछले दो दिनों से बिजली गुल है, जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2005 में लगाए गए ट्रांसफार्मर की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 11 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों से बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान

दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बाड़ाडूमरिया पंचायत के बाड़ाडूमरिया गांव में बीते दो दिनों से बिजली गुल रहने से बिजली उपभोक्ता भीषण गर्मी में काफी परेशान है। ग्रामीण सज्जाद अंसारी,तौसीफ अंसारी,आफताब अंसारी,सद्दाम अंसारी, शब्बीर अंसारी, निजाम अंसारी,लाल मोहम्मद अंसारी, जुमेरात अंसारी, मूर्तिज़ अंसारी आदि ने जानकारी देते हुए कहा की लगभग तीन सौ पचास बिजली उपभोक्ताओं के लिए दो सौ केबी का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की ओर से लाल मोहम्मद अंसारी के घर के सामने 2005 में लगवाई गई है। बीस साल बीत जाने के बाबजूद आज तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और ना ही एलटी तार जिस कारण एलटी तार काफी जर्जर हो गया है ट्रांसफार्मर से बिजली संचालित करते ही एलटी तार टूट टूट कर गिरने लगते हैं।

साथ ही ट्रांसफार्मर में तेल नही रहने से लीड मार दिया है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मौखिक रूप से दुमका सांसद नलिन सोरेन से जर्जर एलटी तार बदलने व खाराब ट्रांसफार्मर की मरामति की मांग किया है। हालांकि दुमका सांसद ने जल्द नया एलटी तार लगवाने व ट्रांसफार्मर मरामति की आश्वासन दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।