रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया
दुमका, प्रतिनिधि।डिजिटल: रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। डिजिटल: रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। डिजिटल: रक्षाबं
दुमका, प्रतिनिधि। रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। सुबह लोगों ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। बहनों ने राखी की थाली सजाईं उसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और राखी रखे थे इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधी भाई की आरती उतारीं फिर मिठाई खिलाई अपनी सुरक्षा और सम्मान की कामना की। सुबह से ही भद्राकाल लगने के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद का था। इस तरह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद से लेकर रात 09 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।