ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाअनुबंधकर्मियों की जल्द नियमावली बनाई जाए

अनुबंधकर्मियों की जल्द नियमावली बनाई जाए

झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम—जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिला ईकाई की बैठक बुधवार को डायग्नोस्टिक सेंटर में जिला अध्यक्ष विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष विनीता ने कहा कि हमलोगों को...

अनुबंधकर्मियों की जल्द नियमावली बनाई जाए
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 31 May 2018 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम—जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिला ईकाई की बैठक बुधवार को डायग्नोस्टिक सेंटर में जिला अध्यक्ष विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष विनीता ने कहा कि हमलोगों को अनुबंध में कार्य करते हुए दस वर्ष से ज्यादा हो गया है। सरकार की ओर से जो जेएसएससी के द्वारा नियुक्ति की जानी है। उसके लिए जो नियमावली बन रही,उसमें सरकार से तेजी लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकतर कर्मियों का उम्र सीमा समाप्त हो रही है, इसलिए सरकार को इसपर जल्द ध्यान देना चाहिए। शिकारीपाड़ा प्रखंड सचिव तिलोत्तमा साह, शांति सोरेन, ललिता मुर्मू, गीता कुमारी, पुतुल रानी घोष, हेमलता कुमारी, नलिनी मुर्मू, पूजा प्रियदर्शी, बनश्री, तन्नू श्री, गुंजन कुमारी, कुसुम कुमारी, रेश्मा टुडू, आग्नेस सोरेन आदि मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें