ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकापीएम आवास योजना (शहरी) के सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत हुई जनसुनवाई

पीएम आवास योजना (शहरी) के सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत हुई जनसुनवाई

जरमुंडी। बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सामाजिक...

पीएम आवास योजना (शहरी) के सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत हुई जनसुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 05 Aug 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जरमुंडी। बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत बुधवार को नगर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर ज्यूरी नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, जनप्रतिनिधि पांचू दास, सामाजिक अंकेक्षण टीम के अमृतराज, पंचम प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे। सामाजिक अंकेक्षण टीम के लीडर मनोरंजन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया गया था। सामाजिक अंकेक्षण के अंतिम प्रक्रिया में बुधवार को बासुकीनाथ नगर पंचायत के कार्यालय सभागार में नगरस्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जन सुनवाई के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में आवास योजना के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का नक्शा अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। जनसुनवाई में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का नक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त एवं अन्य जानकारी के लिए पासबुक उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत के विरुद्ध जनसुनवाई में लाभुकों को पासबुक अद्यतन कर उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई। जनसुनवाई में यह तथ्य सामने आया कि प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण होने के बावजूद भी पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध नही कराया गया है। जिस पर ज्यूरी के द्वारा निर्णय लिया गया कि जिन लाभुकों का आवास पूर्ण हो गया है। उन्हें तत्काल पूर्णता आवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 87 आवास योजनाओं में अब तक कईयों का कार्य अधूरा होने की जानकारी अंकेक्षण दल के सदस्यों ने दी। जिस पर ज्यूरी के द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी लाभुकों के साथ बैठक कर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से जनसुनवाई का संचालन मनोरंजन वर्मा ने किया। जबकि मौके पर पवन कुमार, काजल कुमार, कुंदन कुमार, भास्कर कुमार , धीरज कुमार, आदित्य कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें