ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकालोक कलाकार राकेश चौधरी ने बटोरी कांवरियों की सराहना

लोक कलाकार राकेश चौधरी ने बटोरी कांवरियों की सराहना

मैथिली कवि विद्यापति के शिव भजनों की प्रस्तुति हो या आधुनिक कांवरिया भजनों पर झुमाते गानों की मदमोहक ताऩ, हर गानों पर कांवरिया-श्रद्घालु भक्ति रस का आनंद लेकर कांवर यात्रा की थकान बासुकीनाथ के...

लोक कलाकार राकेश चौधरी ने बटोरी कांवरियों की सराहना
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 04 Aug 2017 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मैथिली कवि विद्यापति के शिव भजनों की प्रस्तुति हो या आधुनिक कांवरिया भजनों पर झुमाते गानों की मदमोहक ताऩ, हर गानों पर कांवरिया-श्रद्घालु भक्ति रस का आनंद लेकर कांवर यात्रा की थकान बासुकीनाथ के मयूराक्षी कला मंच में मिटा रहे हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दुमका के मयूराक्षी कला मंच पर गुरुवार को रांची के क्षेत्रीय लोक कलाकार राकेश चौधरी की टीम ने भजनों की प्रस्तुति कर भक्तो को झूमने पर मजबूर किया है। लोक कलाकार श्री चौधरी एवं उनके संगीत गुरु सतीश शर्मा ने भगवान शिव की एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी है। भजन गायक राकेश चौधरी ने विद्यापति के भजनों को मैथिली भाषा में प्रस्तुत कर खूब सराहना बटोरी है। कांवरियों की ऐसी ही सराहना बटोरते टीम के अन्य कलाकारों में ज्योति माही ने भोजपुरी के गीत चाहे पीसअ, चाहे पिस्याओ भंगिया ले आओ में श्रोताओं को नाचने पर विवश किया। वहीं प्रियंका कुमारी ने कजरी एवं दादरा की सुर लगाकर बाबा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। लोक कलाकार राकेश चौधरी ने बताया उन्होंने यह प्रस्तुति देवघर के बिभिन्न मंचों पर भी दी है। उनकी टीम में रविशंकर, संतोष, संजय, हरेन्द्र,आदि कलाकार भी सराहनीय भूमिका निभा रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें