दुमका के लिए भी सौगात लेकर देवघर आ रहे प्रधानमंत्री,लोगों में भारी उत्साह
दुमका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को देवघर में एयरपोर्ट और एम्स के साथ...

दुमका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को देवघर में एयरपोर्ट और एम्स के साथ झारखंड की जनता को 16835 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे। प्रधान मंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे,उनमें दुमका जिला में घर-घर पाइपलाइन से कुकिंग गैस की सप्लाई की योजना भी शामिल है। इस योजना के पूरा होने पर दुमका जिला के कुल 2 लाख 34 हजार 160 एलपीजी उपभोक्ताओं को घरों पर पाइपलाइन से कुकिंग गैस की आपूर्ति होगी। लोगों को गैस सिलिंडर रिफलिंग कराने से मुक्ति मिल जाएगी। बड़े शहरों की तरह दुमका जिला के रसोई गैस के उपभोक्ता भी मीटर के अनुसार बिल भुगतान कर सकेंगे। घर-घर पाइपलाइन से केन्द्र सरकार की ओर देश के 27 जिलों में इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को देने की मंजूरी दी गई है।
संताल परगना के सभी जिलों के लिए है योजना
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक प.बंगाल के वीरभूम,मुर्शिदाबाद,मालदह,दक्षिण दिनाजपुर और बिहार के बांका के साथ दुमका,गोड्डा,जामताड़ा,पाकुड़ और साहिबगंज जिलों के साथ ही यूपी एवं छतीसगढ़ के कई जिलों में भी घर-घर पाइपलाइन से एलपीजी गैस की आपूर्ति की योजना है। बांका और देवघर में पहले से इस योजना पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शिलान्यास के बाद संताल परगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा में पाइपलाइन से एलपीजी की आपूर्ति योजना पर काम शुरु हो जाएगा।
देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन का बेसब्री से था इंतजार
इधर देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर दुमकावासियों में भारी उत्साह का माहौल है। देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरु हो जाने से देवघर के बाद सबसे अधिक फायदा दुमका को होगा। उपराजधानी दुमका राज्य की राजधानी रांची और देश की राजधानी दिल्ली से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। दुमका सहित पूरे संताल परगना के लोग बड़ी बेसब्री से देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि आने वाले दिनों में कोलकाता के साथ ही रांची,पटना,दिल्ली,मुम्बई और बैंगलुरु के लिए भी शीघ्र ही फ्लाइट मिलने लगेगी।
दुमका स्टेशन से देवघर के लिए 11 बजे खुलेगी स्पेशल ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवघर कार्यक्रम के में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को देवघर जाएंगे। करीब 150 से अधिक संख्या में बसों के साथ ही स्पेशल ट्रेन से भी दुमकावासी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हो कर संताल परगना के पहले एयरपोर्ट के उद्घाटन के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेंगे। दुमका रेलवे स्टेशन से 11 बजे स्पेशल ट्रेन देवघर के लिए रवाना होगी। इसके आधे घंटा बाद ही देवघर के लिए दूसरी ट्रेन मिलेगी जो गोड्डा से आएगी।
--
ऐतिहासिक होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम:सुनील सोरेन
दुमका। वरीय संवाददाता
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि 12 जुलाई को देवघर में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। लाखों लोग इस पल के गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी हज़ारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात यहां की जनता को देंगे। इसमें देवघर एयरपोर्ट और एम्स के उद्घाटन के साथ ही दुमका सहित संताल परगना के कई जिलों में पाइपलाइन से एलपीजी गैस की योजना का शिलान्यास भी शामिल है। सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि लोग अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री का पलक बिछाये इंतजार कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि जनता अपने चहेते प्रधानमंत्री के आगमन से उत्साह और उंमग में है। मोदी जी का देवघर कार्यक्रम ऐतहासिक होगा जिसे लोग दशकों तक याद रखेंगे।
