मसलिया के बिजली कार्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से क्वाइल की चोरी
बिजली विभाग को 8 लाख रुपए का लगा नुकसान,थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकीमसलिया के बिजली कार्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से क्वाइल की चोरी
मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र हाडोरायडीह में स्थित बिजली ऑफिस से बीते रात अज्ञात चोर ने 1.6 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर को खोल कर सारे क्वाइल सहित अन्य सामानों को चुरा लिया। इस चोरी से विभाग को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान लगा है। बिजली ऑफिस में मौजूद दो कर्मी को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसको लेकर बिजली विभाग दुमका के प्रबंधक तकनीकी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल ने मसलिया थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में मसलिया थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार बीते रात गुरुवार को बिजली ऑफिस में कार्यरत कर्मी नीरज कुमार एवं निरंजन राय मौजद थे। देर रात को किसी अज्ञात चोरों ने बिजली ऑफिस के पीछे से चाहरदीवारी फांदकर बिजली ऑफिस परिसर में मौजूद 1.6 एमबीए ट्रांसफर से सारे क्वाइल सहित अन्य सामान चोरी कर ली। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई माह से चोरों एवं छिनतई की घटना से आमजन दहशत में है। इसी तरह पहले भी प्रखंड क्षेत्र में कई बिजली ट्रांसफर के क्वाइल की चोरी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।