फोटोग्राफी प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी को लेकर पोस्टर हुआ विमोचन
दुमका। प्रतिनिधि दुमका फोटोग्राफी क्लब की ओर से शनिवार को फोटोग्राफी प्रतियोगिता सह फोटो प्रदर्शनी के आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया। 19 अगस्त को...
दुमका। प्रतिनिधि
दुमका फोटोग्राफी क्लब की ओर से शनिवार को फोटोग्राफी प्रतियोगिता सह फोटो प्रदर्शनी के आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया। 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के शुभ अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बालकिशोर टुडू और उनके साथी सह संयोजक, बलवंत सिंह, कमलेश मरांडी, अनुज बेसरा, केदारनाथ पाल, सनी सिंह एवं बरूण मुर्मू की ओर से कार्यक्रम के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया है। मोबाइल फोटोग्राफी एवं डीएसएलआर कैमरा फोटोग्राफी। इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकते है और इसका शीर्षक है हमारा झारखंड जिसमें दो कैटेगरी है। टूरिज्म (पर्यटन) क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) इसमें हमारे झारखंड से संबंधित कोई भी फोटों जमा कर सकते है। साथ ही साथ इस बार रील्स वीडियो का प्रतियोगिता भी रखा गया है। जिसमें भाग लेने का अंतिम तिथि 15 अगस्त है। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को आकर्षक ईनाम और नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में दुमका फोटोग्राफिक क्लब के फोटोग्राफर ब्लेस इमानुएल टुडू, बेनिसन हंसदा, फ्रांसिस मुर्मू, अभिषेक, कुंदन, लुकस, पीयूष, अंकित, सुभम और दुमका के तमाम फोटोग्राफर शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।