Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाPostal Department organizes event at Ramgarh High School

डाक विभाग अब हो चुका है कम्प्यूराईज्ड:उपनिदेशक

भारतीय डाक विभाग ने रामगढ़ के बालक मध्य विद्यालय में डाक चौपाल का आयोजन किया। यह उद्देश्य था डाक और वितिय सेवा को समुदाय के करीब लाना।

डाक विभाग अब हो चुका है कम्प्यूराईज्ड:उपनिदेशक
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 7 Aug 2024 08:13 PM
हमें फॉलो करें

रामगढ़ प्रतिनिधि। भारतीय डाक विभाग संताल परगना डिवीजन के तत्वावधान में बुधवार को रामगढ़ के बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ अधीक्षक विनोद पंडित, उपनिदेशक डाक अमित कुमार तथा धोबा पंचायत की मुखिया ज्योति देवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपनिदेशक अमित कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य डाक और वितिय सेवा को समुदाय के करीब लाना है। डाक विभाग अब पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड हो चुका है। साथ ही कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सुकन्या योजना के तहत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शून्य से 12 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए यह योजना शुरू किया गया है। 15 वर्षों तक आप जितनी भी राशि जमा करेंगे। आपको ब्याज सहित तीन गुणा वापस किया जाएगा। वहीं डाक विभाग द्वारा संचालित जीवन बीमा के तहत साढ़े तीन लाख रुपए का प्रीमियम भी लोगों के द्वारा जमा किया गया। उक्त अवसर पर डाक विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं के स्टाल लगाए गए थे, जिसमें ग्राहकों का बैंक खाता खोलने, खाता में आधार सिडिंग, नया आधार का निर्माण, सुकन्या योजना, महिला सुरक्षा सम्मान योजना, डाक चौपाल, सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मौके पर दी गई। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षण प्रकाश कुमार, डाक सहायक लोकेश कुमार, रामगढ़ के डाकपाल रमेश कुमार साह सहित रामगढ़ डाक जोन में पड़ने वाले सभी डाकपाल तथा कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें