ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजनता से मधुर संबंध बनाए पुलिस

जनता से मधुर संबंध बनाए पुलिस

शिकारीपाड़ा थाना में पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने एसएसबी बैरक का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने मंगलवार को थाना परिसर में एसएसबी के बैरक,शस्त्रागार आदि का निरीक्षण कर समस्याओं पर चर्चा की।...

जनता से मधुर संबंध बनाए पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 17 Apr 2018 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकारीपाड़ा थाना में पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने एसएसबी बैरक का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने मंगलवार को थाना परिसर में एसएसबी के बैरक,शस्त्रागार आदि का निरीक्षण कर समस्याओं पर चर्चा की। थाना क्षेत्र में लोगों को डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि में जागरूकता लाने की बात कही। चोरी, छिनतई, दुष्कर्म आदि मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने व अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों को चि्ह्तित कर अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने की बात कही। पुलिस अधीक्षक कौशल किसोर ने बताया कि पुलिस को जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित कर उनके बीच कार्य करते हुए अपराध मुक्त समाज का निर्माण की बात कही। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से कई अपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसा गया है। इस मौके पर एएसपी अभियान ईमानुएल बास्की, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर आदि शमिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें