ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकामास्क नहीं पहनकर बाइक चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा

मास्क नहीं पहनकर बाइक चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने अंतिम चेतावनी देकर बाइक सवारों को छोड़ा और कहा कि अगली बार बिना मास्क के बाइक चलाने पर होगी प्राथमिकी दर्ज दुमका। दुमका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके...

मास्क नहीं पहनकर बाइक चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 06 Jul 2020 02:42 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बाद भी दुमका के लोग संवेदशील नहीं है। प्रशासन के अपील के बाद भी लोग मास्क पहनकर बाइक नहीं चलाते दिख रहे है। जागरुकता को लेकर रविवार को नगर थाना की पुलिस ने विवेकानंद और डीसी चौक पर अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। बाइक सवारों की गाड़ी का नंबर नोट कर फिर से मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। विवेकानंद चौक में पुलिस ने ऐसे कई बाइक सवारों को रोका जो बिना मास्क के बाइक चला रहे थे। उनसे मास्क न पहनने का कारण पूछा तो सभी ने भूल जाने की बात कहकर पीछा छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने ऐसे लोगों मास्क पहनने के बाद बाइक की नंबर नोट दर्ज किया और कड़ी चेतावनी दी गई कि अगली बार पकड़े गए तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों चौक में 50 से अधिक सवारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। नगर थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि अवकाश की वजह से कड़ी कार्रवाई करने की बजाय चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सोमवार से जो भी चालक बिना मास्क के नहीं बाइक नहीं चलाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें