Police Arrest Suspect in Woman s Murder Case After Assault in Shikarpada महिला की हत्या में फरार आरोपी को गिरफ्तार, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsPolice Arrest Suspect in Woman s Murder Case After Assault in Shikarpada

महिला की हत्या में फरार आरोपी को गिरफ्तार

शिकारीपाड़ा में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने जियाउल अंसारी को गिरफ्तार किया है। महिला की मां को रास्ते में रोककर गंभीर रूप से घायल किया गया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 31 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on
महिला की हत्या में फरार आरोपी को गिरफ्तार

शिकारीपाड़ा। मारपीट कर महिला की हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त मामले में शिकारीपाड़ा के शिवतल्ला के नौशाद अंसारी ने बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में जियाउल अंसारी नाम के युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया जाता है नौशाद अंसारी की मां मोमिन बीवी रांगा के समीप अपनी बेटी के घर से वापस अपने घर की ओर आ रही थी कि रास्ते में रोक कर जियाउल अंसारी सहित अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त मामले में पूर्व में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि सरसडंगाल से शिवतल्ला के जियाउल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया। थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।