महिला की हत्या में फरार आरोपी को गिरफ्तार
शिकारीपाड़ा में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने जियाउल अंसारी को गिरफ्तार किया है। महिला की मां को रास्ते में रोककर गंभीर रूप से घायल किया गया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य...

शिकारीपाड़ा। मारपीट कर महिला की हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त मामले में शिकारीपाड़ा के शिवतल्ला के नौशाद अंसारी ने बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में जियाउल अंसारी नाम के युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया जाता है नौशाद अंसारी की मां मोमिन बीवी रांगा के समीप अपनी बेटी के घर से वापस अपने घर की ओर आ रही थी कि रास्ते में रोक कर जियाउल अंसारी सहित अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त मामले में पूर्व में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि सरसडंगाल से शिवतल्ला के जियाउल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया। थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।