नोनीहाट से एक पिकअप वैन की चोरी,सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा हुआ कैद
नोनीहाट में एक गैरेज के पास से पिकअप वैन की चोरी हो गई। घटना शनिवार रात की है, जब ड्राइवर ने सुबह आकर देखा कि वैन गायब है। वैन विश्वजीत दे की थी और वह इसे किराए पर चलाते थे। हंसडीहा थाना पुलिस...

नोनीहाट, प्रतिनिधि। दुमका-भागलपुर मुख्य पथ के नोनीहाट सड़क के किनारे स्थित एक गैरेज के बगल से एक पिकअप वैन की चोरी हो गई। चोरी की यह घटना शनिवार को देर रात में हुई। पिकअप वैन नोनीहाट बंगाली टोला के विश्वजीत दे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी सुबह में ड्राइवर को तब मिली,जब वह गाड़ी लेने के लिए गैरेज के पास गया। गैरेज के पास पिकअप वैन नहीं लगी हुई थी। उसने घटना की जानकारी अपने मालिक को दिया। जानकारी के अनुसार गैरेज विश्वजीत दे की जमीन पर ही है। वे किराए पर पिकअप वैन को चलवाया करते थे। गैरेज के बगल में खाली पड़ी जमीन पर प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात में भी चालक ने उसी स्थान पर वाहन को खड़ी किया और वह घर चला गया था। सुबह में पिकअप वैन की चोरी हो चुकी थी। मालिक ने पिकअप वैन की चोरी होने की शिकायत हंसडीहा थाने से की। हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पिकअप वैन की चोरी रात के करीब 12 बजे हुई है। अंधेरा रहने के कारण अपराधियों को चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को निकालकर छानबीन करने में जुट गयी है। हंसडीहा पुलिस के अनुसार जल्दी ही चोरी का उद्दभेदन करन ने का दावा किया गया है। इस चोरी से की घटना से नोनीहाट के सभी वाहन मालिकों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है। बता दें कि पूर्व में भी इसी जगह से एक पिकअप वैन की चोरी हुई थी। जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।