विवि में चल रही पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा संपन्न
दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रही पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो गई। परीक्षा ओएसडी डॉ....
दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में चल रही पीजी सेमेस्टर 4 की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो गई। परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल ने बताया कि विभिन्न केंद्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। यह परीक्षा 1 से 3 अगस्त तक दोनों पालियों में आयोजित की गई थी। अंतिम दिन शनिवार को ग्रुप-ए एवं बी के पेपर-15 की परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय पाली में आयोजित की गई। ग्रुप-ए में हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बंगाली, संस्कृत, फारसी और संथाली विषय के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि ग्रुप-बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र और उर्दू विषय के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अंतिम दिन परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह भी विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तथा सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए केंद्राधीक्षक डॉ. एस.एल.बोंडीया, स्नातकोत्तर विभाग के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों तथा परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सराहना की तथा कहा कि संपन्न हुई परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।