ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादेवघर में कोरोना संक्रमित मिलने से मसलिया के गांवों में दहशत

देवघर में कोरोना संक्रमित मिलने से मसलिया के गांवों में दहशत

मसलिया के कई गांवों के लोगों ने सीमा पूरी तरह सील करने की मांग की पड़ोसी जिला देवघर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से दुमका जिला के सीमावर्ती गांवों में लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया...

देवघर में कोरोना संक्रमित मिलने से मसलिया के गांवों में दहशत
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 22 Apr 2020 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

पड़ोसी जिला देवघर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से दुमका जिला के सीमावर्ती गांवों में लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया है। दुमका जिला प्रशासन ने पहले ही जिलों की सीमा को सील कर दिया था पर देवघर जिला से सटे मसलिया प्रखंड के गांवों में देवघर जिला के लोगों का प्रवेश पूरी तरह से नहीं रोका गया था। इसकी सूचना लोगों ने मसलिया थाना की पुलिस को भी दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने और इस बीच देवघर जिला में एक कोरोना पॉजिटिव केस के सामने आ जाने से मसलिया प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों- जवाबांक, गाड़ापाथर, कपसियो,बरमसिया,बीचकोड़ा और बाराटांड़ के लोगों को कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा है। ये सभी गांव देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के गांवों से सटा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है। इन गांवों के भयभीत लोगों ने दुमका के उपायुक्त और एसपी को संबोधित आवेदन में देवघर-दुमका सीमा को पूरी तरह से सील करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें