पांडवेश्वरनाथ पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए जुटने लगे है पर्यटक
दुमका। प्रतिनिधिदुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित पांडवेश्वरनाथ पहाड़ की प्राकृतिक सुषमा पर्यटकों के

दुमका। प्रतिनिधि दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित पांडवेश्वरनाथ पहाड़ की प्राकृतिक सुषमा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। पांडवेश्वरनाथ मंदिर की धार्मिक महत्ता और आस्था के कारण शिवभक्त श्रद्धालु यहां पहुंचते रहते हैं। पांडेवेश्वर नाथ का प्राकृतिक वातावरण और प्रकृति की सुरम्य हरीतिमा देखते ही बनती है। सैर सपाटा और एकांत में परिजनों के साथ पिकनिक मनाने की चाह रखने वाले शांतप्रिय लोगों के लिए पांडवेश्वरनाथ का पिकनिक स्पॉट बेहद खास है। यहां पर्यटकों के लिए देखने लायक स्थलों में पाण्डवेश्वरनाथ पहाड़, पाण्डवेश्वर शिव मंदिर, पाण्डवों की गुफा, द्रौपदी झरना आदि है। खूबसूरत प्राकृतिक लोकेशनों पर हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।