सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त हुए जनसेवक
पंचायत सचिवों की हड़ताल को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनसेवकों को विभिन्न शिविरों में प्रतिनियुक्त किया है। यह शिविर 30 अगस्त से 15...
रानेश्वर, प्रतिनिधि। पंचायत सचिवों का हड़ताल को लेकर प्रखंड प्रशासन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु जनसेवकों को विभिन्न शिविर में प्रतिनियुक्त किया गया हैं। जनसेवक सह पंचायत सचिव जायस अर्नेस्ट मरांडी को तलडांगाल महुलबोना आसनबनी पंचायत के शिविर में प्रतिनियुक्त किया गया है। दीप्ति दास को गोबिंदपुर एवं बांसकुली, पुष्पेंन मिश्र को बिलकांदी, बृन्दाबनी एवं धानभाषा कुमार सत्येन्द्र को सुखजोड़ा, पाटजोड़ एवं पाथरा पंचायत में प्रतिनियुक्त किया गया है। रितेश झा को सालताला, हरिपुर एवं दखिनजोल जबकि विश्वनाथ सिंह को रांगालिया, सादीपुर एवं कुमिरदहा पंचायत के शिविर में प्रतिनियुक्त किया गया हैं। दिनांक 30 अगस्त से 15 सितंबर तक शिविर की तिथि निर्धारित किया गया हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।