हंसडीहा में नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल को संयुक्त रूप से दुमका एवं गोड्डा के कोविड-19 पॉजेटिव मरीजों के इलाज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से चयनित किया गया है। इस अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। बुधवार को गोड्डा स्वास्थ्य विभाग की टीम हंसडीहा कोविड 19 अस्पताल पहुंच ऑक्सीजन वेंटिलेटर लगा वहां उपस्थित स्वास्थ कर्मियों को ऑक्सीजन वेटिंलेटर चलाने की जानकारी दी। साथ ही चिकित्सा को लेकर एक टीम को मुस्तेद किया गया।
वहीं उक्त टीम को मरीजों के इलाज के लिए मॉक ड्रिल इंचार्ज डॉ तारा शंकर झा के उपस्थित में कराया गया। फिलहाल अस्पताल में 25 बेड को लगवाया गया है। साथ ही सभी बेड पर के जरूरत के सामानों भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं इस मौके पर गोड्डा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम में अस्पताल इंचार्ज डा. तारा शंकर झा, डा. रंजन कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डा. सफी आलम, एएनएम चंचला कुमारी, अफसाना खातून, असित कुमार, स्टोर इंचार्ज संदीप कुमार, धीरज कुमार झा, ललन कुमार, विजय कुमार मौजूद थे। जबकि नियुक्त किये गये स्वास्थ्य कर्मियों हंसडीहा स्थित डेयरी इंजियरिंग कॉलेज के गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है।