ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड दुमकास्वास्थ्य शिविरों में 5,316 श्रद्धालुओं ने कराई जांच

स्वास्थ्य शिविरों में 5,316 श्रद्धालुओं ने कराई जांच

श्रावणी मेला में 5,316 कांवरियों को चिकित्सा प्राप्त, कई स्वास्थ्य शिविरों में इलाज किया गया।

स्वास्थ्य शिविरों में 5,316 श्रद्धालुओं ने कराई जांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 09 Aug 2024 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ धाम श्रावणी मेला में गुरुवार को 5,316 कांवरियों की चिकित्सा हुई। इस संदर्भ में प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला के विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों में श्रद्धालुओं ने अपना इलाज कराया। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रशासनिक शिविर में 561 कांवरियों ने चिकित्सा कराई। वहीं शिवगंगा के समीप शिविर में 143, क्यू कॉम्पलेक्स स्वास्थ्य शिविर में 138, टेंट अस्पताल में 418, बासुकीनाथ बस स्टैंड स्वास्थ्य शिविर में 394, मंदिर सिंह द्वार शिविर में 1168, संस्कार मंडप शिविर में 430, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में 89, दर्शनियाटिकर स्वास्थ्य शिविर में 182, कांवरिया कैंप शिविर मोतीहरा में 430, बासुकिनाथ स्वास्थ्य उपकेंद्र में 150, बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन स्वास्थ्य शिविर में 229 सुखजोरा स्वास्थ्य शिविर में 96, कचहरी राजस्व तहसील स्वास्थ्य शिविर में 526, सहारा स्वास्थ्य शिविर में 143, तालझारी प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर में 219 कांवरियों का चिकित्सा किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।