ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजैक की इंटर परीक्षा में फेल किए जाने पर छात्रों में आक्रोश

जैक की इंटर परीक्षा में फेल किए जाने पर छात्रों में आक्रोश

दुमका। प्रतिनिधि झारखंड एकेडेमिक कौंसिल(जैक) द्वारा घोषित इंटर(12 वीं) के रिजल्ट में कई छात्र-छात्राओं...

जैक की इंटर परीक्षा में फेल किए जाने पर छात्रों में आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 05 Aug 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका। प्रतिनिधि

झारखंड एकेडेमिक कौंसिल(जैक) द्वारा घोषित इंटर(12 वीं) के रिजल्ट में कई छात्र-छात्राओं को फेल कर दिए जाने और रिजल्ट में कई अन्य त्रुटियों के रह जाने से छात्रों में काफी आक्रोश है। केवल दुमका जिला में ही 742 छात्र-छात्राएं फेल कर गए हैं। छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रेम के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल इंटरमीडिएट 12वीं के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर जैक के क्षेत्रीय कार्यालय दुमका में विशेष कार्य पदाधिकारी(ओएसडी) डॉ अश्वनी कुमार यादव से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 12वीं के रिजल्ट प्रकाशन बहुत सारी त्रुटियां है। सभी मापदंडों को पूर्ण रुप से पालन नहीं किया गया जिसके कारण कई विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। प्रैक्टिकल में कुल पूर्णांक से ज्यादा अंक भी दे दिया गया है। रि-रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों में अधिकतर फेल किया गया है। छात्र नेताओं का कहना है कि झारखंड सरकार द्वारा कहा गया था कि सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 के कारण लिखित परीक्षा नहीं लिया जाएगा। सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा।

परीक्षा ही नहीं हुई किस आधार पर फेल किया गया

छात्रों का सवाल है कि जब परीक्षा ही नहीं ली गई तो किस आधार पर फेल किया गया है। अभी कहा जा रहा है फेल विद्यार्थियों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा। कुछ छात्रों को पास किया जा रहे हैं और कुछ छात्रों को परीक्षा लिया जा रहा है। यह छात्रों के साथ घोर अन्याय है। छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने इंटरमीडिएट 12 वीं के रिजल्ट में संशोधन कर छात्रों के साथ न्याय करने की मांग करते हुए कहा कि छात्रों का भविष्य को देखते हुए सभी छात्रों को उतीर्ण कर दिया जाए। ज्ञापन देने वालो में प्रो सत्यम कुमार, राजेंद्र मुर्मु, हरेंद्र मुर्मु, शिव कुमार हेम्ब्रेम, सुशील हेम्ब्रेम, बादक किस्कू शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें