ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकामसानजोर में ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण किया गया

मसानजोर में ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण किया गया

मसानजोर को आकर्षक पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए यहां मयूराक्षी नदी में बोटिंग के साथ ही फिशिंग प्वाइंट का भी निर्माण किया जा रहा है। जीप लाइनिंग के निर्माण की भी योजना है। डीसी मुकेश...

मसानजोर में ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण किया गया
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 22 Nov 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

मसानजोर को आकर्षक पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए यहां मयूराक्षी नदी में बोटिंग के साथ ही फिशिंग प्वाइंट का भी निर्माण किया जा रहा है। जीप लाइनिंग के निर्माण की भी योजना है। डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि पर्यटक मसानजोर में कई प्रकार के स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे। वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा मसानजोर में उपलब्ध होगी। मसानजोर बोट क्लब में एक ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस टूरिस्ट कंपलेक्स पहुंचकर पार्टी, बर्थडे, पार्टी, शादी जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। चूटोनाथ और तातलोई का भी होगा विकास: डीसी ने बताया कि सुविख्यात चूटोनाथ स्थान और बारापलासी के पास तातलोई में गर्म जलकुंड को विकसित करने के लिए 15-15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। डीसी ने बताया कि मलूटी को बस सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके लिए जहां बस मालिकों को कई तरह की रियायतें दी जाएंगी वहीं तारापीठ वाया मलूटी बस सेवा के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा गया है। बांस से बने फर्नीचर की होगी मार्केटिंग डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि दुमका जिला में उत्पादित बांस से बने फर्नीचर की मार्केटिंग अनतर्राष्ट्रीय स्तर पर कराने की एक योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए एक बड़े ब्रांड के निर्माता कंपनी के साथ करार होने वाला है। जल है जहान है योजना शीघ्र: पत्रकार सम्मेलन में डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में जल है जहान है योजना भी शुरु की जाएगी। पत्रकार सम्मेलन में प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश,डीपीआरओ शालिनी वर्मा सहित जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। मौके पर डीसी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें