जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक गिरफ्तार
मसलिया। मसलिया थाना पुलिस ने धोवना गांव के राजेश मोहली को गिरफ्तार कर जेल...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 12 Jul 2022 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें
मसलिया। मसलिया थाना पुलिस ने धोवना गांव के राजेश मोहली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में धोवना गांव के बृन्दावती मोहली ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर देने को लेकर महानंद मोहली, राजेश मोहली,वीडियो मोहली के विरूद्ध सोमबार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात उपरोक्त तीनों ने मिलकर पुराने जमीन विवाद को लेकर बृन्दावती मोहली एवं उसकी बेटी रुपाली मोहली, पोतोहु लखी मोहली को घर मे घुसकर मारपीट कर जख़्मी कर दिया था।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
