ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाएनएसएस के सदस्यों ने कॉलेज में चलाया स्वच्छता अभियान

एनएसएस के सदस्यों ने कॉलेज में चलाया स्वच्छता अभियान

आदित्य नारायण महाविद्यालय, दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 और 5 के द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता कार्यक्रम...

एनएसएस के सदस्यों ने कॉलेज में चलाया स्वच्छता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSun, 17 Oct 2021 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दुमका।

आदित्य नारायण महाविद्यालय, दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 और 5 के द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। महाविद्यालय परिसर, प्रशासनिक भवन परिसर एवं पहाड़िया छात्रावास परिसर में डा. प्रमोद कुमार झा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रोफ़ेसर अनहद लाल एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र, स्वयंसेवक, छात्रावास के छात्रों में डा. प्रवीण कुमार सिंह, छात्र जयशंकर प्रसाद देहरी, मुन्ना पहाड़िया, सूर्यकांत देवरी, रंगाई पहाड़िया, लोकनाथ पहाड़िया, राजेश कुमार, सत्येंद्र देहरी, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, जय प्रकाश, लखीन्दर देहरी आदि ने भाग लिया। कॉलेज परिसर में फैले प्लास्टिक बोतल व रेपर आदि को चुनकर स्वच्छ किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अनहद लाल ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान विशेष रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन के लिए यह अभियान चलाया गया है। ऐसे राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा यह रूटीन वर्क के रूप में स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है, आगे भी चलाया जाता रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें