ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादुमका में राष्ट्रीय एकता दौड़ आज

दुमका में राष्ट्रीय एकता दौड़ आज

सरैयाहाट। सरैयाहाट-महुरा उच्च विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बताया गया कि सोमवार को अहले सुबह अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर से उक्त विद्यालय के जमीन को जोत दिया।...

दुमका में राष्ट्रीय एकता दौड़ आज
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 31 Oct 2019 02:25 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को अम्बेडकर चौक दुमका से सुबह 7 बजे राष्ट्रीय एकता दौड़ आयोजित की जाएगी। यह दौड़ अम्बेडकर चौक दुमका से आरंभ होकर टीन बाजार चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित सरदार पटेल मूर्ति के समक्ष शपथ-ग्रहण के साथ समाप्त होगी। विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण करने पर रोष सरैयाहाट। सरैयाहाट-महुरा उच्च विद्यालय के जमीन का अतिक्रमण करने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बताया गया कि सोमवार को अहले सुबह अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर से उक्त विद्यालय के जमीन को जोत दिया। विद्यालय बंद रहने के कारण प्रधानाध्यापक को विलम्ब से खबर मिली। प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पांडेय ने अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा को एक आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। इधर, बताया गया कि 1970 में विद्यालय के लिए 6 एकड़ 69 डिसमिल जमीन दान में दिया गया था। दान देने वाले में रामेश्वर मंडल, हरिहर मंडल, अमिन हाजरा, सुफल चौधरी व कालिया चौधराईन आदि है। अतिक्रमण कर जमीन पर कब्जा जमाना चाह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें