ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाआंदोलन तेज करेंगे नप सफाईकर्मी, छठ बाद हड़ताल

आंदोलन तेज करेंगे नप सफाईकर्मी, छठ बाद हड़ताल

नगर परिषद के अनुबंध एवं नियमित सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया...

आंदोलन तेज करेंगे नप सफाईकर्मी, छठ बाद हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 02 Nov 2018 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर परिषद के अनुबंध एवं नियमित सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। नगर परिषद में विगत 10 वर्षों से कार्यरत सफाईकर्मी और ट्रैक्टर चालकों और अन्य कर्मियों की सेवा नियमित करने के लिए सूची तैयार कर नगर विकास विभाग भेजने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर संघ आंदोलन कर रहा है। अनुबंध एवं नियमित सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री विजय कुमार ने बताया कि 3 नवंबर को वीर कुवंर सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा के साथ हमलोग आंदोलन का अगाज करेंगे। उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए सफाईकर्मी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं पर इस दौरान आंदोलनात्मक कार्यक्रम जारी रहेगा। मांग पूरा न होने की स्थिति में सफाईकर्मी छठ के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। इस सम्बन्ध में संघ की ओर से विजय कुमार ने नगर परिषन के कार्यपालक पदाधिकारी को 4 पेज का पत्र भेज कर छठ से पहले मांग पूरा करने का अनुरोध किया है। बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में मजदूर नेता विजय कुमार ने बताया कि दुमका नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मी,दैनिक एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मचारी भी अभी अनुबंध पर काम कर रहे हैं। ऐसे सफाईकर्मी 10 वर्ष से कार्यरत हैं। ऐसे सफाईकर्मी और ट्रैक्टर चालकों को नियमित करने का प्रस्ताव नगर परिषद के बोर्ड से पारित करा कर पूरी सूची नगर विकास विभाग रांची भेजने की मांग की जा रही है पर नगर परिषद उदासीन है। सेवा निवृत कर्मचारियों भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें