मसलिया में अयोजित हुआ शिक्षकों का मासिक गुरुगोष्टी
मसलिया मध्य विद्यालय ने बीपीओ साहजहां अंसारी के उपस्थिति में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। शिक्षकों को मासिक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई और कई अन्य अधिकारिक दस्तावेजों की जानकारी दी...
मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया मध्य विद्यालय बालक में गुरुवार को प्रभारी बीपीओ साहजहां अंसारी के उपस्थिति में शिक्षकों का मासिक गुरुगोष्टी सह समीक्षा एवं ई कल्याण छात्रवृत्ति से संबंधित प्रशिक्षण आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों को पीएम पोषण अंतर्गत जुलाई 2024 के मासिक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। साथ ही यू डाइस प्रोग्रेसन मॉर्निंग असेम्बली, एफ एल एन चैंपियनशिप, 2024 -25 में साइकिल वितरण रिपोर्ट, रसोइया का आयुष्मान भारत कार्ड इसके अलावे ई कल्याण छात्रवृति पंजीकरण से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी यादव चंद्र झा एवं नरसिम्हा टुडू ने उपस्थित सभी शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु फाइलेरिया से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी। साथ ही 10 अगस्त से निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय बार बच्चों को फाइलेरिया के दवा खिलाने में सहयोग की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।