समाहरणालय परिसर स्थित ओपन जिम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में तेजस्विनी समूह की महिलाओं एवं बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर महिलाओं ने वोट हमारा अधिकार मत करना इसे बेकार, छोड़ों घर के सारे काम पहले करो मतदान, वोट करेगा दुमका आदि स्लोगनों से सुसज्जित मेहंदी लगवाई।
इस प्रतियोगिता में निशा कुमारी एवं मीनाक्षी शर्मा (प्रथम),अजानी खातून एवं आसमा बानो (द्वितीय),रुम्पा एवं नीलम कुमारी (तृतीय) स्थान पर रही।इन्हें वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग अभिजीत सिन्हा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि पूरा विश्वास है कि इस बार दुमका जिले का मतदान प्रतिशत पहले की तुलना में बहेतर रहेगा। आगमी 20 दिसंबर को अपने घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे।वैसे प्रतिभागी जिनकी उम्र 18 वर्ष नहीं है वे अपने घर के योग्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, प्रभारी पदाधिकारी सुधाकर केशरी, स्वीप कोषांग के राजीव रंजनउपस्थित थे।