मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा करेगा जामा थाना प्रभारी के विरुद्ध आंदोलन
मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गुहियाजोरी में गोविंद सिंह मेलर की अध्यक्षता में हुई। आगामी मासिक बैठक को लेकर विशेष चर्चा किया...

मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गुहियाजोरी में गोविंद सिंह मेलर की अध्यक्षता में हुई। आगामी मासिक बैठक को लेकर विशेष चर्चा किया गया। मासिक बैठक में संगठन की दुमका युवा प्रखण्ड कमेटी गठन किया जाएगा। बैठक में यह भी चर्चा किया गया कि मौजा सेमर दुम्मा (गुहियाजोरी) के निवासी सुभम कुमार सिंह की जमाबंदी नंबर 5 प्लॉट नम्बर 64,65 में सेमर दुमा के निवासी भूदेव मंडल व लीलाघर मंडल के द्वारा फर्जी कागज बना कर जबरन कब्जा कर रखा है। मेलर संगठन द्वारा इस विवाद को सुलझाने की पहल किए जाने पर जामा थाना के पदाधिकारी द्वारा सुभम कुमार सिंह को दवाब बनाया जा रहा है तथा गिरफ्तारी का भी डर दिखाया जा रहा है। बैठक के माध्यम से मेलर संगठन जामा थाना के पधाधिकारी को आगाह करता है कि अगर प्रशासन की इस तरह की रवैया रहा तो संगठन की ओर से विभाग के उच्च पदाधिकारी को जमा थाना के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत की जाएगी। अगर उच्च पदाधिकारी की ओर से भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो संगठन जामा थाना का घेराव करेगा। बैठक में पूर्व केंद्रीय उपसचिव एवं संगठन के बुद्धिजीवी प्रह्लाद राय मेलर, बिनोद सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामानंद राय, लक्ष्मण राय, रघुनंदन राय मेलर, श्रीकांत राय, राजकुमार,धमेंद्र राय, युवा डोमन सिंह मेलर, युवा जिला सचिव इंद्रदेव राय, भूवनेश्वर राय, मसलिया प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप राय, रामदेव सिंह, पूर्व बालेश्वर राय, प्रदीप सिंह, युवा प्रदेश प्रभारी अनिल सिंह मेलर युवा केंद्रीय अध्यक्ष मनोज राय आदि मौजूद थे।
