ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाभादो माह में नहीं घट रही है कांवरियों की भीड़

भादो माह में नहीं घट रही है कांवरियों की भीड़

बुधवार को बाबा बासुकीनाथ मन्दिर में जलार्पण को लेकर हजारों कांवरियों की भीड़ उमड़ी। मन्दिर प्रबंधन द्वारा साढ़े तीन बजे प्रात: सभी मंदिरों का पट खोला गया। सरकारी पूजा के बाद संध्या छह बजे तक आगंतुक...

भादो माह में नहीं घट रही है कांवरियों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 06 Sep 2018 02:42 AM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को बाबा बासुकीनाथ मन्दिर में जलार्पण को लेकर हजारों कांवरियों की भीड़ उमड़ी। मन्दिर प्रबंधन द्वारा साढ़े तीन बजे प्रात: सभी मंदिरों का पट खोला गया। सरकारी पूजा के बाद संध्या छह बजे तक आगंतुक श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर सुविधाओं के साथ सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साये में जलार्पण किया। दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा शीघ्रदर्शनम् का कूपन लेकर जलार्पण किया गया। मन्दिर परिसर, बाजार, भागलपुर रोड, पानी टंकी, दुर्गा मंदिर रोड, नागनाथ चौक,बेलगुमा रोड, बड़का बांध रोड में कांवरियों की काफी भीड़ देखी गई। बांका, भागलपुर, जमुई,लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल, सहरसा,मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज बिहार के कांवरियों से बुधवार को बासुकीनाथ शिवनगरी गुलजार रहा। पंडों के हड़ताल से लगभग चार घंटे श्रद्धालुओं ने बिना संकल्प के ही गंगाजल बाबा को अर्पित किया।चार घंटे तक शिवगंगा घाट एवं मन्दिर परिसर में श्रद्धालु अपना गंगाजल संकल्प कराने को लेकर भटकते रहे। बाजार में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न समानो, पेड़ा, इलाइची दाना, प्रसादी चुड़ा, माला, बद्धि, कतरी, चुड़ी, अचार, लोहे, पीतल की बनी सामग्री, बांस से निर्मित सूप, डाला की भी जमकर बिक्री हुई। दिन भर बारिश से भींगते कांवरियों को जलार्पण एवं बाजार करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें