ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाभागवत जितनी बार भी सुनो और भी सुनने को जी करता है:यशोदानंदन

भागवत जितनी बार भी सुनो और भी सुनने को जी करता है:यशोदानंदन

जामा। जामा प्रखंड के सेजाकोड़ा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को नवनिर्मित शिवमंदिर के प्रागंण में कथावाचक यशोदानंदन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कहा कि भागवत कथा...

भागवत जितनी बार भी सुनो और भी सुनने को जी करता है:यशोदानंदन
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 19 Feb 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जामा प्रखंड के सेजाकोड़ा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को नवनिर्मित शिवमंदिर के प्रागंण में कथावाचक यशोदानंदन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कहा कि भागवत कथा जितनी बार भी सुनो और भी सुनने को जी चाहता है। उन्होंने राजा बलि और बावन अवतार पर कथा की शुरुआत की। राजा बलि तीनों लोकों के राजा थे और किस तरह भगवान विष्णु ने बावन अवतार में आकर मात्र तीन पग भूमि ही राजा बलि से मांगा था और उसी में उन्होंने राजा बलि का सब कुछ कैसे ले लिया। इस प्रसंग को श्रद्धालुओं को भली भांति समझाया। उन्होंने बताया कि बुरा काम करने वाले को रोकना चाहिए और अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने श्याम तुम्हें देखूं घनश्याम तुम्हें देखूं जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं के बीच शमा बांध दिया। कथा स्थल पर पहुंचे सभी स्त्री-पुरूष भजनों पर झूमते और नाचते दिखे। उन्होंने राम कथा प्रसंग पर भी चर्चा की और राम अवतार को बहुत बारिकी से उपस्थित श्रद्धालुओं को समझाया। इस मौके पर अमर मंडल, उदयकांत यादव, काजल मुखर्जी, बिरेन्द्र मंडल, रोहित यादव, संतोष यादव, बिनोद मंडल, राजकुमार, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र यादव, गुड्डू, प्रेमसागर, निर्मल मंडल, परशुराम मंडल, भीम मंडल, दिलीप मिश्रा, कुवेर मंडल, रिंकू, दशरथ, बबलू, बिनोद, संतोष, दिनानाथ, राहुल, रामवती देवी सहित भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें