ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकालायंस क्लब ने टीन बाजार में स्टॉल लगाकर बांटा मास्क व सेनिटाइजर

लायंस क्लब ने टीन बाजार में स्टॉल लगाकर बांटा मास्क व सेनिटाइजर

दुमका। लायंस क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्टॉल टीन बाजार चौक पर लगाया गया। जिसमें आसपास के सभी दुकानदार, आने जाने वाले लोगों, रिक्शा चालक, साईिकल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से आने वाले...

दुमका। लायंस क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्टॉल टीन बाजार चौक पर लगाया गया। जिसमें आसपास के सभी दुकानदार, आने जाने वाले लोगों,  रिक्शा चालक, साईिकल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से आने वाले...
1/ 2दुमका। लायंस क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्टॉल टीन बाजार चौक पर लगाया गया। जिसमें आसपास के सभी दुकानदार, आने जाने वाले लोगों, रिक्शा चालक, साईिकल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से आने वाले...
दुमका। लायंस क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्टॉल टीन बाजार चौक पर लगाया गया। जिसमें आसपास के सभी दुकानदार, आने जाने वाले लोगों,  रिक्शा चालक, साईिकल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से आने वाले...
2/ 2दुमका। लायंस क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्टॉल टीन बाजार चौक पर लगाया गया। जिसमें आसपास के सभी दुकानदार, आने जाने वाले लोगों, रिक्शा चालक, साईिकल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से आने वाले...
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 27 Jul 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

लायंस क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्टॉल टीन बाजार चौक पर लगाया गया। जिसमें आसपास के सभी दुकानदार, आने जाने वाले लोगों, रिक्शा चालक, साईिकल, मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से आने वाले लोगों को रोक कर मास्क, साबुन इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवा, सेनिटाइजर नि:शुल्क वितरण किया गया। क्लब द्वारा टीनबाजार चौक, टाटा शोरूम चौक पर ब्लीचिंग पाउडर और डिटॉल का छिड़काव किया गया। लोगों को कोरोना से संबंधित बचाव की जानकारी एवं हैंडविल देकर जागरूक किया गया।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अमिता रक्षित ने कहा बिना मास्क के घर से बिल्कुल न निकले। बराबर साबुन से अच्छी तरह से हाथ को धोएं। समय-समय पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, भीड़ भाड़ वाले जगह पर न जाए, बिना वजह घर से बिल्कुल न निकले,जहां भी जाए लोग एक दूसरे से आपस में दूरी बनाए रखें। क्लब के सचिव लायन मनोज कुमार घोष ने कहा कि कोरोना एक लाइलाज बीमारी है। इसका एकमात्र उपाय सावधानी ही बचाव है। कोरोना से बचाव के लिए हमें अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा। इसके लिए हमें खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस तरह के कार्यक्रम क्लब द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार किया जा रहा है। आगे भी इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा। क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने कहा कोविड-19 से बचना है तो लोगों को अपने जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। पैकेट बंद खाद्य सामग्री, फ़ास्ट फूड एवं जंक फूड खाने से बिल्कुल परहेज करें। साथ ही लोगों को नियमित रूप से योग व व्यायाम करने का सुझाव दिया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर नयन कुमार राय, लायन अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन पवन केशरी, लायन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लायन अंजनी शरण, लायन अबीर बोस, एवं क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें