ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकान्यायिक पदाधिकारी ने रिमांड होम का लिया जायजा

न्यायिक पदाधिकारी ने रिमांड होम का लिया जायजा

रिमांड होम से फरार 6 बाल बंदियों का अभी तक कोई अता-पता नहीं लग पाया है। पुलिस बाल बंदियों की तलाश करने में जुटी हुई है। इधर,परिजन भी बाल बंदियों की तलाश करने में जुटे हुए है। रविवार को जेजे बोर्ड के...

न्यायिक पदाधिकारी ने रिमांड होम का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 18 Jun 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

रिमांड होम से फरार 6 बाल बंदियों का अभी तक कोई अता-पता नहीं लग पाया है। पुलिस बाल बंदियों की तलाश करने में जुटी हुई है। इधर,परिजन भी बाल बंदियों की तलाश करने में जुटे हुए है। रविवार को जेजे बोर्ड के न्यायाधीश सह एसडीजेएम प्रताप चन्द्र,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार व डीएसपी अशोक कुमार रिमांड होम पहुंचे हुए थे। रिमांड होम में सभी कर्मियों एवं गृहपति दिनेश महतो से पूरे घटनाक्रम की पूछताछ की। न्यायिक पदाधिकारियों ने बाल बंदियों के फरार होने के कारणों को भी पूछा। न्यायिक पदाधिकारी करीब एक घंटे तक रिमांड होम में रुके और कई विन्दुओं पर पूछताछ की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें