Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand Movement Veterans Conference Highlights Unfulfilled Promises

झारखंड आंदोलन सेनानी का आयेाजित हुआ 5वीं प्रमंडलीय सम्मेलन

दुमका में झारखंड आंदोलन सेनानी का 5वां प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया। नंदलाल सोरेन की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में आंदोलनकारियों को पहचानने और विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 9 प्रस्ताव पारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 26 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड आंदोलन सेनानी का आयेाजित हुआ 5वीं प्रमंडलीय सम्मेलन

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन सेनानी की 5वीं प्रमंडलीय सम्मेलन शनिवार को गांधी मैदान में आयोजित की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता नंदलाल सोरेन की। मौके पर नंदलाल सोरेन ने कहा कि आयोग बने 12 साल बीत गए, लेकिन आयोग ने आंदोलनकारियों को अब तक चिन्हित तक नहीं किया। राज्य मंत्री परिषद के लिए गए निर्णय को भी अभी तक लागू नहीं किया। सम्मेलन में 9 प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव में सम्मानित राशि को 20 हजार रुपए करने, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय पदों पर सीधी नियुक्ति, कट ऑफ मार्क 15 नवंबर 2000 ई से लागू करने, स्वतंत्र सेनानी का दर्जा और हर जिला में आंदोलनकारियों का शहीद स्मारक बनाने की मांग शामिल है। इस सम्मेलन में रामजी भगत, अरुण मंडल, कनुह मुर्मू, सोनेलाल टुडू, बनारसी यादव, रफीक अंसारी, ईनुश मियां, भैरव हांसदा, कामदेव सोरेन, उमानाथ कोल, देवीलाल मारंडी, मलोती हेब्राम, शंभू महतो, मदन सोरेन और पुष्पा टुडू सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें