Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand Holds Fourth Pant Thengdi Job Fair to Boost Youth Employment and Skills
रोजगार मेला में 193 अभ्यार्थी हुए चयनित, उपायुक्त ने दिया नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला में 193 अभ्यार्थी हुए चयनित, उपायुक्त ने दिया नियुक्ति पत्र

संक्षेप: दुमका, प्रतिनिधि। रोजगार मेला में 193 अभ्यार्थी हुए चयनित, उपायुक्त ने दिया नियुक्ति पत्ररोजगार मेला में 193 अभ्यार्थी हुए चयनित, उपायुक्त ने दिया निय

Wed, 13 Aug 2025 05:10 AMNewswrap हिन्दुस्तान, दुमका
share Share
Follow Us on

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका द्वारा मंगलवार को सरकारी आईटीआई परिसर में एक दिवसीय चतुर्थ पंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ कौशल विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होते हैं। उन्होंने युवाओं से अवसर का पूरा लाभ उठाने और अपने कौशल को समयानुसार अद्यतन रखने का आग्रह किया।

नियोजन पदाधिकारी दुमका ने रोजगार मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि नियोजनालय बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से ऐसे मेले आयोजित करता है, जिससे नियोजक एवं आवेदक एक ही मंच पर आकर संवाद स्थापित कर सकें। मेले में शामिल प्रत्येक नियोजक ने अपनी-अपनी रिक्तियों, कार्य की प्रकृति, वेतनमान एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कुल 17 नियोजकों एवं उनके प्रतिनिधियों ने 3343 रिक्तियों के साथ भाग लिया। मेले में लगभग 590 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 193 अभ्यर्थी चयनित एवं 258 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए। नियोजनालय ने बताया कि रोजगार मेलों की जानकारी एवं उपलब्ध रिक्तियों का विवरण पोर्टल पर भी उपलब्ध है, जिससे इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी समय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रीति कुमारी नियोजन पदाधिकारी, शिव नन्दन प्रसाद (उप व लिपिक), बद्री नाथ पाण्डेय (उप व लिपिक), जय प्रकाश सिन्हा (उप व लिपिक), मनीष कुमार, सुरज कुमार, अशोक कुमार, अरूण कुमार मंडल, विशाल कुमार सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो-12दुमका-208,209, कैप्सन-मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देते उपायुक्त व शामिल छात्र-छात्राएं