अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ ने की बैठक
दुमका में झारखंड स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य सहियाओं के मानदेय और अन्य मांगों पर चर्चा की गई। संरक्षक विजय कुमार दास ने बताया कि सहिय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य...
दुमका। झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को जामा प्रखंड अध्यक्ष सूरजमुनी सोरेन के अध्यक्षता में की गई। बैठक में संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य रूप से शामिल हुई। बैठक में पांच सूत्री मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिय स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाने का काम करती है। स्वास्थ्य से संबंधित सारा कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सहिय केंद्र सरकार एवं झारखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं जन-जन तक पहुंचाने का काम करती है। परंतु सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सहिय मानदेय फिक्स नहीं किया गया है जो दुख का विषय है। सहिय कर्मचारी संघ की मुख्य रूप से मांग जिसमें सहिया को₹18000 मानदेय दिया जाए, 20 लाख का बीमा योजना से जोड़ा जाए, स्वास्थ्य सहिय के आश्रितों को अनुकंपा के लाभ देते हुए तीर्थ वर्ग एवं चतुर वर्गीय नौकरी दिया जाए, स्वास्थ्य सहित को रिटायर के बाद पेंशन दिया जाए, स्वास्थ्य सहित ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के लिए मोबाइल रजिस्टर मोबाइल का खर्च दो पहिया स्कूटी उपलब्ध कराया जाए, प्रखंड अध्यक्ष सूरजमुनी सोरेन ने कहा कि सरकार का सारा योजना सही ढंग से संचालित करते हैं परंतु मानदेय नहीं मिलता है। प्रखंड सचिव मरियम टुडू ने कहा कि मैं राज्य के मुख्यमंत्री से यह मांग करती हूं कि स्वास्थ्य या का मानदेय दिया जाए। बैठक में सुहागिन मरांडी, बेबी बास्की, अनीता हेम्ब्रम, बसंती सोरेन, पिंकी सोरेन, प्रियंका मुर्मू, सुशील मरांडी, पुतुल सोरेन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।