सांसद ने किया दी हिल व्यू भिला फूड कोर्ट का उद्घाटन
रानेश्वर, प्रतिनिधि। सांसद ने किया दी हिल व्यू भिला फूड कोर्ट का उद्घाटनसांसद ने किया दी हिल व्यू भिला फूड कोर्ट का उद्घाटनसांसद ने किया दी हिल व्यू भ

रानेश्वर, प्रतिनिधि। पर्यटक स्थल मसानजोर में मंगलवार को दी हिल व्यू भिला फूड कोर्ट का उद्घाटन दुमका सांसद नलिन सोरेन ने फीता काटकर किया। क्रिसमस डे के साथ नव वर्ष को और अकर्षक बनाने के लिए इस भिला की शुभारंभ की गई। साथ ही सैलानियों के लिए भोजन एवं ठहरने की उत्तम प्रबंध को लेकर इस भिला निर्माण कराई गई है। पूर्व में इस स्थान पर सुरुचि भवन चलाया जा रहा था। मौजूदा समय में उसी भवन की कायापलट कर किसी संचालक को सौंप दी गई है। भिला में ठहरने के लिए 6 की संख्या में रूम है। रूम की किराया 2 हजार से लेकर 4 हजार तक रखी गई है। भोजन की अलग से प्रबंध है। सैलानियों के लिए मसानजोर सज धज कर तैयार हो गया है। मौके पर डीडीसी, जिला परिषद के अध्यक्ष जॉयस बेसरा, मसानजोर थाना प्रभारी राजेश रंजन, रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।