ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकापिकअप वैन से अवैध लकड़ी बरामद, चालक फरार

पिकअप वैन से अवैध लकड़ी बरामद, चालक फरार

काठीकुंड (दुमका)। वन विभाग ने काठीकुंड में सोमवार की रात बेशकीमती अवैध लकड़ी से लदी पिकअप वैन जब्त की। बिना नंबर वाली पिकअप वैन का चालक अंधेरे का...

पिकअप वैन से अवैध लकड़ी बरामद, चालक फरार
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 26 Oct 2021 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

काठीकुंड (दुमका)। वन विभाग ने काठीकुंड में सोमवार की रात बेशकीमती अवैध लकड़ी से लदी पिकअप वैन जब्त की। बिना नंबर वाली पिकअप वैन का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा। वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई। रेंजर को गुप्त सूचना मिली कि खरौनी-कल्याणपीर रोड से साल बोटा लकड़ी का अवैध परिवहन कर बाहर ले जाने की तैयारी है। रेंजर के निर्देश पर वन विभाग काठीकुंड की टीम ने अवैध लकड़ी लोड पिकअप वैन जब्त की। अवैध लकड़ी कटाई और ढुलाई के विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप है। बता दें कि दुमका के काठीकुंड और शिकारीपाड़ा के जंगलों में लकड़ी माफिया गिरोह सक्रिय हैं, जो स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ की कटाई कर बंगाल एवं दूसरे राज्यों में तस्करी करा रहे हैं। यह अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें