ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकारामगढ़ के रास्ते बिहार भेजा जा रहा अवैध बालू

रामगढ़ के रास्ते बिहार भेजा जा रहा अवैध बालू

एनजीटी के आदेश पर बरसात में बालू खनन के रोक के बावजूद रामगढ़ थाना क्षेत्र के रास्ते प्रतिदिन ट्रक का ट्रक बालू की ढुलाई हो रही है। प्रशासन का दावा है कि बालू खनन को रोक दिया गया है पर दुर्घटनाग्रस्त...

रामगढ़ के रास्ते बिहार भेजा जा रहा अवैध बालू
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 07 Jul 2017 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

एनजीटी के आदेश पर बरसात में बालू खनन के रोक के बावजूद रामगढ़ थाना क्षेत्र के रास्ते प्रतिदिन ट्रक का ट्रक बालू की ढुलाई हो रही है। प्रशासन का दावा है कि बालू खनन को रोक दिया गया है पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों पर खुलासा विगत दिनों सारमी के पास बालू लोड ट्रक के एक के बाद एक कई दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों पर बालू लदे होने से इस तथ्य की पुष्टि होती है कि बरसात में भी बालू खनन नहीं रुका है। बता दें कि दुमका जिला में बालू डंपिंग का एक भी लाइसेंस नहीं है। गुरुवार को भी दुमका रामगढ़ मुख्य मार्ग पर कौआम के पास बालू से भरे ट्रक के पलट जाने से रामगढ के रास्ते बालू तस्करी का मामला पूरी तरह से साफ हो गया। झारखंड मे बालू के उठाव पर रोक लगाने के बाद माफिया चोरी छिपे ट्रक मे बालू लोड कर पश्चिम बंगाल से बालू उठाने का परमिट जुगाड़ कर बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं। हाल में पकड़े गए बालू लदा ट्रक के चालक ने बंगाल से बिहार के सीतामढी बालू ले जाने का परमिट दिखाया था। जिला खनन पदाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए बालू लोड ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले की भी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें