ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाहावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का भागलपुर तक हुआ विस्तार

हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का भागलपुर तक हुआ विस्तार

हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार दुमका होते हुए भागलपुर तक करने का निर्णय हुआ है। यह ट्रेन 10 नवम्बर से हावड़ा और भागलपुर के बीच...

हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का भागलपुर तक हुआ विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 17 Oct 2018 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार दुमका होते हुए भागलपुर तक करने का निर्णय हुआ है। यह ट्रेन 10 नवम्बर से हावड़ा और भागलपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दुमकावासियों को हावड़ा जाने की सुविधा हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन(13015/13016) का नया समयसारिणी जारी किया है। यह एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन हावड़ा से 10.40 बजे खुलेगी जो शाम 5 बजे दुमका पहुंचेगी। दुमका से शाम 5.05 बजे खुलेगी और भागलपुर रात 9.20 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से हावड़ा के लिए यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे खुलेगी और दुमका 10.45 बजे पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन हावड़ा शाम 5.15 बजे पहुंचेगी। हावड़ा और भागलपुर के बीच हावड़ा-बोलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बोलपुर,रामपुवहाट,दुमका और हंसडीहा के बीच होगा। हावड़ा से भागलपुर जाने के क्रम में हंसडीहा में ट्रेन शाम 6.10 बजे पहुंचेगी वहीं भागलपुर से हावड़ा जाने के क्रम में हंसडीहा में ट्रेन 8.20 बजे पहुंचेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें