ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकामकान के विवाद में बुआ की पिटाई, एफआईआर दर्ज

मकान के विवाद में बुआ की पिटाई, एफआईआर दर्ज

मकान के विवाद में भतीजा ने अपनी बुआ की पिटाई कर दी। यह घटना रानेश्वर के गोविन्दपुर गांव में हुई। इस संबंध में घायल महिला झूनू दुलई रानेश्वर थाना में चार लोगों के विरूद्ध मारपीट की मामला दर्ज कराई है।...

मकान के विवाद में बुआ की पिटाई, एफआईआर दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 15 Nov 2018 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

मकान के विवाद में भतीजा ने अपनी बुआ की पिटाई कर दी। यह घटना रानेश्वर के गोविन्दपुर गांव में हुई। इस संबंध में घायल महिला झूनू दुलई रानेश्वर थाना में चार लोगों के विरूद्ध मारपीट की मामला दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में भतीजा छोटन दुलई, कनिका दुलई, रकी दुलई एवं दुलू दुलई को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि झुनू दुलई को एक युनिट प्रधानमंत्री आवास मिला था। इस आवास को रहने के लिए छोटन दुलई को दिया था। करीब दो महीना बाद झुनू अपना मकान खाली करने की बात भतीजा से कही। इस बात को लेकर भतीजा छोटन एवं अन्य ने मिलकर बुआ झुनू की जमकर धुनाई कर दी। इधर, रानेश्वर थाना में सभी आरेापी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें